इंजीनियरिंग डे 2025 एपीजी यूनिवर्सिटी में उत्साहपूर्वक मनाया गया

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| एपीजी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग डे 2025 को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में युवा इंजीनियरों ने अपनी प्रतिभा, नवाचार और तकनीकी ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग क्षेत्र में छात्रों के योगदान को सराहना और प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में “इनोवेटिव आइडिया प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता” और “आज की तकनीक” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसी कई रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं। छात्रों ने आधुनिक तकनीकों पर आधारित अनोखे विचार और रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं और साथ ही शॉर्ट मूवी स्क्रीनिंग के माध्यम से एक इंजीनियरिंग छात्र के जीवन की चुनौतियां और आकांक्षाएं दर्शाई गईं। हमारे जीवन में इंजीनियरिंग का महत्व” विषय पर प्रेरणादायक भाषण ने इंजीनियरिंग के राष्ट्र निर्माण में योगदान को उजागर किया, इस आयोजन में कुल 35 छात्रों ने भाग लिया।

इसी दौरान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आर.एल. शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. आनंद मोहन, डीन फैकल्टी डॉ. अश्वनी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. अंकित ठाकुर और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन अफज़ल खान मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन ललित रावत (एचओडी, फार्मेसी), डॉ. मनिंदर कौर, डॉ. नरिंदर धांडा और सौरव सैनी (सिविल इंजीनियरिंग विभाग) ने किया। इनोवेटिव आइडिया प्रेजेंटेशन में सिविल इंजीनियरिंग के आदर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कंप्यूटर साइंस के अर्पित ने दूसरा और सिविल इंजीनियरिंग के गॉडविन ने तीसरा स्थान हासिल किया।