आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिन्दी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा नवीं के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया, प्रतियोगिता के परिणामों में अरनीश (कक्षा नवीं) ने प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि वैष्णवी और कीर्ति लखनपाल (कक्षा नवीं) संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं, वहीं अनन्या और आस्था (कक्षा नवीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान भी है। भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारे विचारों, भावनाओं और ज्ञान को अभिव्यक्त करने का सशक्त साधन है, उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे हिन्दी भाषा को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और उसका सम्मान करें। प्राचार्य ने निबंध लेखन प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के लेखन कौशल एवं चिंतन क्षमता के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण मंच बताया तथा विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई और विजेताओं की औपचारिक घोषणा की गई, इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निर्मला ने किया तथा उन्होंने अंत में सभी उपस्थितों का धन्यवाद ज्ञापित किया।











