पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र पर टिप्पणी को लेकर पठानिया का भारी विरोध, युवा कांग्रेस ने दी घेराव की धमकी तो NSUI ने फूंका पुतला

0
5

शिमला: प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र समापन की ओर है मगर इस सत्र में सियासी धड़ों के बीच घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा। सदन में जारी वाद विवाद तब सड़क तक पहुंच गया जब वन मंत्री राकेश पठानिया के बयान पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने सदन में पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज किया।

सर्वजनिक तौर पर माफी मांगे पठानिया, नहीं तो उनका घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी युवा कांग्रेस: यदुपति ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह  पूरे प्रदेश के सम्मानीय नेता है । उनका कांग्रेस के लोग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोग चाहे वह किसी भी दल से जुड़े हुए हैं उनका मान सम्मान और दिल से प्यार करते हैं । लेकिन आज फ्रस्ट्रेशन में वन मंत्री  राकेश पठानिया उल झलूल  बयानबाजी कर रहे हैं जो आज इस  दुनिया में नहीं है उनके ऊपर छींटाकशी करके अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा  वीरभद्र सिंह  के ऊपर जो टिप्पणी की है उसको युवा कांग्रेस  कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वन मंत्री  भविष्य में अपनी गंदी जुबान पर लगाम नहीं लगाई तो उनका घर से बाहर निकलना बंद कर देंगे। और जगह-जगह उनका घेराव किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जब  मुख्यमंत्री बने थे तो वो  राजा वीरभद्र आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास गए थे। लेकिन राकेश पठानियां अपनी राजनीति चमकाने के लिए वीरभद्र सिंह पर टिपण्णी कर रहे है। जबकि  वन मंत्री अपने क्षेत्र में  अपने विरोधी नेता निक्का के बीच में जो गतिरिध चल रहा है उसी फ्रस्टेशन  में आकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए वीरभद्र सिंह पर घटिया भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ओर वे यदि  सर्वजनिक तौर पर  माफी नहीं मांगी तो उनका घेराव करने से युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी ।

Nsui ने फूंका पुतला और सदन में माफी मांगने की उठाई मांग, घेराव की दी चेतावनी

 
वहीं अब कांग्रेस छात्र संगठन NSUI ने भी पठानिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्र संगठन एनएसयूआई ने रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर राकेश पठानिया का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। के अलावा एनएसयूआई ने राकेश पठानिया से सदन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और यदि राकेश पठानिया माफी नहीं मांगते तो उनके आवास का घेराव करने का चेतावनी भी दे दी है। 

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर देश के आधुनिक हिमाचल के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं और पूरा प्रदेश उनका सम्मान करता है लेकिन भाजपा के एक मंत्री गुंडों की भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर टिप्पणी कर रहे हैं जबकि आदमी इस दुनिया में नहीं है । और आज भी लोगो के लिए वे आदर्श है।  उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया सदन में ऐसे व्यक्तित्व पर टिपण्णी कर रहे है ओर सदन के अंदर गुड्डो की भाषा का प्रयोग कर रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उन्हें रोक नही रहे है और वे भी विपक्ष के नेताओ के साथ तू तड़ाक कर बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि राकेश पठानियां सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा एनएसयूआई पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के अलावा उनके आवास का घेराव भी किया जाएगा

कुछ महीने पहले ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का देहांत हुआ है ऐसे में वन मंत्री राकेश पठानिया ने उनके पुराने मुकदमों पर टिप्पणी कर दी अब जिसे राजनीतिक हवा मिल चुकी है और यह मुद्दा वन मंत्री के खिलाफ किसी वन में लगी आग की तरह विकराल होता जा रहा है अब ऐसे में देखना होगा कि यह विरोध राकेश पठानिया को कब तक झेलना पड़ता है।