डिजिटल सेवा में उत्कृष्टता: हिमाचल को ‘पीपुल्स फर्स्ट इंटीग्रेशन अवार्ड’

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली। नागरिक केंद्रित डिजिटल सेवाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘पीपुल्स फर्स्ट इंटीग्रेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित ‘डिजिलॉकर 2025 राष्ट्रीय कार्यशाला एवं सम्मेलन’ के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार राज्य के डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग (DDTG) के सचिव आशीष सिंहमार को मंत्रालय के सचिव द्वारा एनआईसी के महानिदेशक और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग के सीईओ की उपस्थिति में प्रदान किया गया। हिमाचल प्रदेश ने नागरिक सेवा वितरण को सुदृढ़ बनाने के लिए 51 हिमसेवा के साथ साथ हिमपरिवार और हिमएक्सेस कार्ड को डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर एकीकृत किया है। यह पहल राज्य के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की परिकल्पनाओं पर आधारित हिम परिवार और हिम एक्सेस परियोजनाओं का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को पारदर्शी, कुशल और समावेशी डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि डिजिटल समावेशन और नागरिक सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस विभाग के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि DDTG ने मिशन मोड पर कार्य करते हुए डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर 53 प्रकार के नागरिक प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों को एकीकृत किया है, जिनमें हिम परिवार, हिम एक्सेस कार्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, निवास, आय और चरित्र प्रमाण पत्र सहित हिमसेवा पोर्टल की विभिन्न सेवाएं शामिल हैं। यह एकीकरण नागरिकों को न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण, सुरक्षित डेटा प्रबंधन, और सरकारी सेवाओं तक निर्बाध, पारदर्शी एवं कुशल पहुंच सुनिश्चित करता है। राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश की तकनीकी नवाचार, सरल शासन और नागरिक आधारित सेवा वितरण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।