आदर्श हिमाचल ब्यूरों
पंचकूला । ताऊ देवी लाल स्टेडियम में चल रहे प्रो हिमाचल प्रीमियम क्रिकेट लीग (प्रो एचपीसीएल) सीज़न 3 के मैचों ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। अब तक दो टीमें—रोहड़ू नाइट हॉक्स और राइजिंग स्टार बलदेयां—क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं।
बीते दिन का अंतिम मुकाबला वाइन एसोसिएशन और साइबर बेल्स टेक टाइटन्स कोटखाई के बीच खेला जा रहा था। वाइन एसोसिएशन ने 15 ओवरों में 154 रन बनाए थे। जब साइबर बेल्स की टीम 7.3 ओवरों में 86 रन बनाकर पीछा कर रही थी, तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा।
मई को मैदान की मरम्मत और रख-रखाव के लिए ब्रेक डे रखा गया है। सभी मैच 3 मई से तय कार्यक्रम के अनुसार पुनः शुरू होंगे। आगामी मुकाबलों में एस्पायर XI, चूदेश्वर लीजेंड्स सिरमौर, सिधपुर वॉरियर्स, वाइन एसोसिएशन और साइबर बेल्स टेक टाइटन्स कोटखाई की टीमें भाग लेंगी।
अब तक खेले गए तीन दिनों में कुल 3854 रन बन चुके हैं, जिसका अर्थ है कि ‘हर रन, एक पेड़’ अभियान के तहत 3854 पेड़ लगाए जाएंगे।लीग का पहला शतक भी दर्ज हो चुका है, जो चूदेश्वर लीजेंड्स सिरमौर के आलोकित ने 49 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेलकर बनाया।
गौरतलब है कि इस सीज़न में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जो चार समूहों—A, B, C और D—में विभाजित हैं। ग्रुप C के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं, अब ग्रुप D के मुकाबले चल रहे हैं, इसके बाद ग्रुप A और B के मैच खेले जाएंगे।