आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता में वास्तविकता, मौलिकता और सहानुभूति की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने कहा कि आज के तात्कालिक और सनसनीखेज युग में पत्रकारों को सार्थक और प्रासंगिक प्रश्नों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और ईमानदारी के साथ सच्चे बने रहें। उन्होंने संगीत को भावनाओं और पीढ़ियों के बीच सेतु बताते हुए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में कला की अहमियत भी रेखांकित की है।
इस कार्यक्रम में योग एवं आध्यात्मिक विज्ञान संकाय के निदेशक प्रो. सामदु छेत्री ने भी सहानुभूति और आत्म-जागरूकता के माध्यम से सच्ची रचनात्मकता पर अपनी राय दी और मीडिया एवं संचार संकाय के निदेशक प्रो. विपिन पब्बी ने सुनैनी गुलेरिया शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि मौलिकता, सहानुभूति और ईमानदारी प्रभावशाली कहानी कहने की आधारशिला हैं। सुनैनी गुलेरिया शर्मा का यह व्याख्यान छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बना और उन्होंने उन्हें अपने व्यक्तिगत व व्यावसायिक जीवन में आत्मविश्वास और प्रामाणिकता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।