नेत्रदान पखवाड़ा: कोटशेरा कॉलेज में जागरूकता शिविर आयोजित

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा (शिमला) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल रांटा के दिशा-निर्देशन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल रांटा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। आज के अधिकतर कार्य मोबाइल और लैपटॉप से जुड़े हैं, इसलिए आंखों की उचित देखभाल करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर मंजिल शर्मा ने नेत्रदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने युवा वर्ग से आवाहन किया कि वे खुद और समाज में लोगों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उपस्थित सभी को नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई और इस कार्यक्रम में 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रील मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा डॉ गोपाल चौहान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला शिमला की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिमला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी खण्डों में नेत्रदान पखवाड़े के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।