आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में थाना हरोली के तहत टाहलीवाल क्षेत्र में एक फैक्ट्री के मलिक ने देर रात गोली चलाकर एक मजदूर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक संत प्रकाश निवासी प्लॉट 45 इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े:- संपादकीय: ग्रीन हाइड्रोजन जलवायु ही नहीं, जल संकट के लिहाज़ से भी सबसे बेहतर विकल्प
मृतक की पहचान हरि नंदन राम (40) उर्फ भूरा पुत्र लक्ष्मी राम, गांव कुंडलपुर जिला बेतिया बिहार के तौर पर हुई है।बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री मालिक के पास ही रहता था। जिस फैक्ट्री में यह वारदात हुई, वहां साबुन बनाने का कार्य भी होता था। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।