हिमाचल में कांग्रेस सरकार की आपदा प्रबंधन में असफलता : राकेश जम्वाल

0
39

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि लगातार भूस्खलन, बाढ़ और बारिश से प्रदेश का बुनियादी ढांचा बुरी तरह तबाह हो चुका है, हजारों परिवार विस्थापित हुए हैं और सैकड़ों लोगों की जान गई है। ऐसे संकट की घड़ी में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील और अक्षम साबित हुई है। इस दौरान जम्वाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री प्रभावित इलाकों में नजर नहीं आए, जबकि हाल ही में सुंदरनगर में सात लोगों की मौत के बाद भी कोई मंत्री प्रभावित परिवारों से मिलने नहीं गया।

इसी तरह राकेश जम्वाल ने कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा की गंभीरता को तुरंत समझा और खुद हिमाचल आकर प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने धर्मशाला में उच्चस्तरीय बैठक लेकर ₹1500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की, जिससे केंद्र सरकार की अब तक की कुल सहायता राशि ₹6625 करोड़ तक पहुंच गई है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आवास, सड़क और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल को चार गुना से अधिक सहायता प्रदान की है। भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए बताया कि 2023 में घोषित ₹4500 करोड़ के राहत पैकेज में से मात्र ₹300 करोड़ ही खर्च हो पाए हैं। राहत वितरण में पार्टीबाजी और सिफारिश पर भेदभाव किया जा रहा है, उन्होंने कांग्रेस नेताओं प्रियंका गांधी और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की भी आलोचना की, जिन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया।

इसी दौरान जम्वाल ने कहा कि भाजपा संगठन ने राहत कार्यों में पूरी तत्परता दिखाई है। भाजपा शासित राज्यों ने हिमाचल को राहत सामग्री और आर्थिक मदद भेजी है, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सभी विधायक लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि हिमाचल की जनता ने इस आपदा में केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के प्रति भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस केवल राजनीति करती रही है, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ही हिमाचल के असली संरक्षक हैं।