आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 14 नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि दुकानों का आवंटन विकास खंड चौपाल, रामपुर, कोटखाई, जुब्बल, छौहारा, ठियोग और शिमला शहर/ग्रामीण के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, इच्छुक व्यक्ति/संस्था ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2025 है।
इस दौरान आवेदक के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। इस आवेदन के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक/अपंगता प्रमाण, रोजगार स्थिति, दुकान क्षमता तथा पंचायत/बीपीएल/एससी/ओबीसी/एसटी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रक कार्यालय का फोन नंबर 0177-2657022 है।











