दीवान राजा
आनी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व आपदा की इस स्तिथि में हर कोई किसी न किसी तरह सहयोग कर रहा है । लोगों को सरकार,प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोरोना को हराने व स्वस्थ रहने के मकसद से छात्र-छात्राएं कविताएं,लेख व पेंटिंग बनाकर एक ओर जहां अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं,लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने में लगे हैं।
जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड निरमण्ड के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढ़माह की सातवीं कक्षा की छात्रा आस्था ने “गंदगी मुक्त भारत अभियान” शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया ।
विद्यालय के टीजीटी रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनकाल में शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की “गंगदी मुक्त भारत अभियान” के तहत पेंटिंग ऑनलाइन भेजने हेतु सन्देश प्राप्त हुआ था । आस्था ने अपनी पेंटिंग बनाकर भेजी जिसे शिक्षक रणवीर सिंह ने विभाग को भेजा । यह प्रतियोगिता अगस्त माह के दूसरे सप्ताह आयोजित की गई थी जिसमें जिला भर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षा खण्ड निरमण्ड के राजकीय माध्यमिक ढ़माह विद्यालय की आस्था ने न केवल जिला अपितु प्रदेश में भी पहला स्थान हासिल करके विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि अब आस्था चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेगी जिसकी ऑनलाइन तिथि विभाग जल्द घोषित करेगा ।
बता दें,आस्था नित्थर क्षेत्र के निन्था गांव की निवासी है । आस्था के माता-पिता यशपाल,राजा देवी बेटी की उपलब्धि पर ख़ुश है । आस्था पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला, नारालेखन,भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यालय स्तर पर भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती रहती है ।
वहीं,विद्यालय के शिक्षक रणवीर ने कहा कि ये विद्यालय समेत पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों में हुनर की कोई कमी नहीं है ,बेशर्त उन्हें एक बेहतर मार्गदर्शन दिया जाए ।