मुख्यमंत्री के नाम से नाईजीरिया से भेजी जा रही फर्जी ई-मेल, स्टेट सीआईडी ने किया है मामला दर्ज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य गुप्तचर विभाग के साइबर क्राइम ने फर्जी ई-मेलों के खिलाफ विभिन्न घाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था एवं मीडिया अधिकारी कुशाल शर्मा ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम से नाईजीरिया से फर्जी काल आ रही है। उन्होंने लोगों से सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने प्रदेश की समस्त जनता को सूचित किया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर के नाम से नाईजीरिया से हिमाचल प्रदेश में कई लोगों को फर्जी ई-मेल भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें: सिरमौर:  हत्या के मामले में अंडर ट्रायल चल रहे कैदी की सेंट्रल जेल नाहन में मौत

ये फर्जी ई-मेल मुख्यतः सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य गणमान्य लोगों को भेजी जा रही है। इन फर्जी ई-मेलों में यह लिखा जा रहा है कि  I need a favour from you right now, kindly email.me back as soon as possible.

यह ई-मेल आप में से किसी को भी आ सकती है। यदि आपको ऐसी कोई मेल प्राप्त होती है तो कृपया इसका जवाब ना दें।

उन्होंने फर्जी ई-मेलों से सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी है। कुशाल शर्मा ने कहा कि क्योंकि ये ई-मेल मुख्यमंत्री के कार्यालय से नहीं अपितु नाईजिरिया में बैठकर लोगों को ठगी करने के उददेश्य से भेजी जा रही है।