दुखद हादसा: सुन्नी में 150 मीटर खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौके पर मौत, एक घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी के सुन्नी क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया और मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम सीएचसी सुन्नी में करवाया गया।

पुलिस घटना के कारणों की जानकारी जुटा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि ये लोग परवाणू से सुन्नी आ रहे थे।प्राथमिक स्तर पर घटना होने की वजह ड्राइवर को झपकी आना माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के नाम से नाईजीरिया से भेजी जा रही फर्जी ई-मेल, स्टेट सीआईडी ने किया है मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब छह बजे ये हादसा सुन्नी तहसील के 18/2 बड मैन धार सड़क के पास हुआ। एक पिकअप सड़क से नीचे करीब 150 मीटर गिर गई।पिकअप में सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जब पिकअप को गिरे हुए देखा तो पुलिस को सूचित किया।

मृतकों की पहचान दीपक चौहान पुत्र अमर सिंह बीपीओ निहारा तहसील करसोग और डिंपल कुमार पुत्र खुशाल सिंह बीपीओ शंकर देहरा थुनाग के रूप में हुई है। इसके अलावा केहर सिंह पुत्र चेतराम गांव भड़ारन तहसील करसोग घायल है।