कोरोना अपडेट: सोलन 32, मंडी में 30, ऊना में 26, नौ जिलों से आये 115 नए संक्रमित मामले

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में आज नौ जिलों से 115 नए मामले सामने आए हैं। आज दो जिलों से रिकॉर्ड मामले आये हैं। इनमे सोलन में 32, मंडी में 30, ऊना में 26, बिलासपुर में 9, कांगड़ा में 6, चंबा व सिरमौर में चार-चार और शिमला में दो नए मामले सामने आए हैं।

आज प्रदेश में नौ जिलों से 99 मरीज ठीक भी हुए हैं। सिरमौर से 33, कांगड़ा से 19, शिमला से 16, मंडी 14,  हमीरपुर से छह, सोलन से चार, ऊना व चंबा से तीन-तीन और बिलासपुर से एक मरीज ठीक हुआ है।

बिलासपुर में एम्स कोठीपुरा के निर्माण कार्य के लिए बाहरीराज्यों से आए नौ मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चंबा में मसरूंद, घटासनी और चुवाड़ी से कोरोना संक्रमितों के 4 मामले आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री गुवाहटी, दुबई, कोलकाता और बिहार की है।

यह भी पढ़ें: दुखद हादसा: सुन्नी में 150 मीटर खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौके पर मौत, एक घायल

जिला मंडी में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। सोमवार को एक साथ कोरोना संक्रमण के 30 मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। जिला में एक दिन में संक्रमित होने वालों का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। कोरोना पॉजिटिव निकलने वालों में 23 बगस्याड और थुनाग के हैं।

चिंताजनक यह है कि 22 मामले सराज के एक ही खुनागी गांव के हैं। ये सभी मीट विक्रेता दोनों भाइयों के प्राइमरी कांटेक्ट में आए हैं। दोनों भाई पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे।

चार संक्रमित मंडी के पैलेस कॉलोनी वार्ड से हैं जबकि दो कर्मचारी जीएम आफिस (इंडस्ट्री) से संक्रमित पाए गए हैं। ये जीएम के प्राइमरी कांटेक्ट में आए हैं। जीएम पॉजिटिव आने के बाद घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सुंदरनगर के ध्वाली क्षेत्र से एक मामला सामने आया है।

सुंदरनगर के ध्वाली का 27 वर्षीय युवक रूस से एमबीबीएस कर लौटा है। दिल्ली से टैक्सी में 26 जुलाई को सुंदरनगर पहुंचा था और वहां होटल में क्वारंटीन था। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने 30 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।

कांगड़ा जिले में सोमवार को कोरोना के छह नए मामले आए हैं। इनमें से पश्चिम बंगाल से आए 23, 21 और 19 वर्षीय तीन मजदूर शामिल हैं। ये 26 जुलाई को इंदौरा के भोग्रां में एक ठेकेदार के पास काम करने आए थे। ठेकेदार ने उन्हें क्वारंटीन किया था और उनके सैंपल लिए गए थे, जो सोमवार को पॉजिटिव आए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के नाम से नाईजीरिया से भेजी जा रही फर्जी ई-मेल, स्टेट सीआईडी ने किया है मामला दर्ज

तीनों मजदूरों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है। वहीं संक्रमित चाचा के संपर्क में आने से जवाली के जरपाल गांव का 20 वर्षीय भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेज दिया गया है।

इसके अलावा देहरा के मरहेड़ा गांव का 26 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान संक्रमित पाया गया है। यह चेन्नई से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटीन था। वहीं एसएसबी सपड़ी का भी एक 29 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव आया है। यह 25 जुलाई को उत्तराखंड से आया था। दोनों जवानों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है। डीसी राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है।

इसी के साथ आज प्रदेश में आये  15 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीज 2818 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 1658 लोग ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव मामले 1128 हो गए हैं।