कांगड़ा में फर्जी योगा चैम्पियनशिप: हिमाचल योगासन एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला/कांगड़ा| हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से कांगड़ा में 13-14 सितंबर को आयोजित की जाने वाली फर्जी योगा चैम्पियनशिप को तुरंत रद्द करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि हिमाचल योगा एसोसिएशन नामक एक अवैध संगठन बिना वैध पंजीकरण और मान्यता के प्रदेश में सक्रिय है और भोले भाले खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों से फीस वसूलकर अमान्य प्रमाण पत्र जारी कर रहा है। संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने बताया कि यह संगठन न तो हिमाचल प्रदेश सोसायटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत है और न ही हिमाचल प्रदेश खेल परिषद से कोई एनओसी प्राप्त है। इसके बावजूद यह बिना जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित किए सीधे स्टेट चैम्पियनशिप करवाता है, इससे खिलाड़ियों के भविष्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।

इस दौरान एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि फर्जी चैम्पियनशिप को तुरंत निरस्त किया जाए, दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए, वसूली गई रकम की जांच कर खिलाड़ी परिवारों को वापस दिलाई जाए और ऐसे संगठनों पर कड़ी नजर रखी जाए और साथ ही, जन-जागरूकता अभियान चलाकर खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को फर्जी संगठनों से सावधान किया जाए। हिमाचल प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने खुद को वैध और मान्यता प्राप्त बताते हुए हिमाचल प्रदेश खेल परिषद से एनओसी और सोसायटीज़ रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो यह प्रदेश की खेल संस्कृति और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए बड़ा धोखा साबित होगा।