1965 युद्ध के वीर सैनिकों के परिजनों को हमीरपुर में किया गया सम्मानित

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| थल सेना की 9वीं कोर और 21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट की ओर से मंगलवार को हमीरपुर टाउन हॉल में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनिल चंदेल, जो सेना मैडल एवं विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित हैं, ने कहा कि भारतीय सेना अपने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में ईसीएचएस, कैंटीन और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है तथा ईसीएचएस अस्पताल में फिजियोथेरेपी एवं फिटनेस सेंटर स्थापित करने पर विचार हो रहा है। 1965 के युद्ध के वीर सैनिक सूबेदार बलदेव सिंह समेत अन्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा और 21 सब एरिया मुख्यालय के कर्नल वैटर्न हमिंद्र सिंह ने सेना की कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा, सेना अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित रहे और मुख्य अतिथि और सैन्य अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया और साथ ही कल्याण योजनाओं से संबंधित काउंटर भी लगाए गए।