शिमला नर्सिंग कॉलेज-शुराला में स्नातक विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) और पोस्ट बेसिक बी.एससी. (पीबीएससी) के स्नातक विद्यार्थियों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे ज्ञान और विवेक के प्रकाश का प्रतीक माना गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. यशपाल (सीएमओ, डीडीयू शिमला), विशिष्ट अतिथि डॉ. राहुल राव (एमएस, आईजीएमसी शिमला), तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। विदाई समारोह में जूनियर विद्यार्थियों ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और भावनात्मक बना।

इस समारोह के दौरान बी.एससी. नर्सिंग, जीएनएम और पीबीएससी पाठ्यक्रमों के शीर्ष तीन छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और पुरस्कार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंध निदेशक और कॉलेज की प्राचार्या द्वारा प्रदान किए गए। इस विदाई समारोह में “फेयरवेल कॉन्टेस्ट” का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और गरिमा का मूल्यांकन किया गया। मिस फेयरवेल का खिताब रुचिका (जीएनएम तृतीय वर्ष) को दिया गया, जबकि गरिमा कपूर (बी.एससी. चतुर्थ वर्ष) और प्रिया कौशल (जीएनएम तृतीय वर्ष) क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहीं। मिस पर्सनैलिटी और मिस ईव के खिताब संतोष और मेहक (दोनों बी.एससी. चतुर्थ वर्ष) को प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का समापन शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज में बिताए गए यादगार पलों को साझा करते हुए हुआ, जिसमें कृतज्ञता और भावनाओं का आदान प्रदान देखने को मिला है।