आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर ने तहसील बमसन की ग्राम पंचायत बलोह में स्थानीय महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान संस्थान के निदेशक अजय कतना और पंचायत प्रधान लता देवी ने 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। अजय कतना ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, और आरसेटी उन्हें हर संभव सहयोग देगा। शिविर में प्रतिभागियों को भोजन, वर्दी, प्रशिक्षण सामग्री और स्टेशनरी निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सदस्य विनय चौहान, संगीता और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।











