आग लगने के कारणों का नही चल सका पता, अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना अम्ब के बणे दी हट्टी में एक झुग्गी में बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भयंकर थी कि चार प्रवासी बच्चे आग की चपेट में आ गये और जिंदा जल गए। सभी बच्चे झुग्गी में टीवी देख रहे थे। जब इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये लेकिन काफी मुश्क्कत करने के बाद भी आग पर तो काबू पा लिया गया तथा चार प्रवासी बच्चों को नहीं बचाया जा सका। इस दर्दनाक हादसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े:- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए तैयार है धर्मशाला

मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने भी इस घटना पर दुःख जताया है और साथ ही हादसे में मरने वाले चार बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है ।