आदर्श हिमाचल ब्यूरो
(मंडी सिराज)पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के गांव डरशी में मंगलवार को आग लगने से तीन घर दो गौशाला जलकर राख हो गई है, तीन मवेशी भी जिंदा जले, करीब 50 लाख का नुकसान का अनुमान है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे शिल्हीबागी के गांव डरशी में आगजनी का मामला सामने आया जिसमें आगजनी से प्रभावित भाग सिंह पुत्र परशुराम का एक मकान जिसमें 6 कमरे थे,एक गौशाला जिसमें एक गाय एक भेड़ एक बैल जिंदा जल गए,लक्ष्मण पुत्र परशुराम गोविंदराम तेज सिंह उनका भी एक मकान 5 कमरों का राख हो गया एक गाय एक गौशाला देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई।