शिमला । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिमला जिला के समस्त आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 जनवरी, 2024 की अहो तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है तथा भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2024 दिनांक 05 जनवरी, 2024 को अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूची में कुल 5,84,081 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 12,199 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं तथा 5,963 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन या दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से अपमार्जित किए गए हैं। इस प्रकार मतदाता सूची 2024 में 6,236 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है अर्थात् जिला में अब कुल 5,90,317 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 3,00,997 पुरुष तथा 2,89,320 महिलाएं हैं।