आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| वरिष्ठ नागरिकों के ज्ञान, अनुभव और योगदान के सम्मान में कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा, दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस-2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लेरेनियोन्ट बिल्डिंग, शिमला के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया , इस कार्यक्रम में 71 पेंशनभोगियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नियंत्रक संचार लेखा दीपक कुमार, उप नियंत्रक मयंक नेगी, उप नियंत्रक सुषमा नेगी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर नियंत्रक संचार लेखा दीपक कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे अनुभव और ज्ञान के भंडार हैं। विभाग सदैव उनके कल्याण एवं सुविधा हेतु तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित वित्तीय साक्षरता सत्र में पेंशनभोगियों के लिए वित्तीय योजनाओं एवं ऑनलाइन बैंकिंग पर SBI अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया साथ ही बैंक के अधिकारियों ने पेंशनभोगियों को वित्तीय निवेश और शेयर मार्केट संबंधी जानकारी भी दी| इसके बाद सभी पेंशनभोगियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्त संबंधी सामान्य टेस्ट के अलावा आँख, दाँत, फेफड़े, ECG आदि की जांच की गई। परिसर में आयुष चिकित्सा एवं योग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया| जिसमें वृद्धावस्था में स्वास्थ्य एवं कल्याण, आयुर्वेदिक आहार योजना तथा योगाभ्यास पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। आधुनिक समय में मांग को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा पेंशनरों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया और पेंशनरों को साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मोबाइल एप के प्रयोग की जानकारी दी गई| इसके अलावा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्वयं बनाने की प्रक्रिया पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूकता संदेश दिया और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया साथ ही पौधे लगाए गए|
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले पेंशनभोगियों ने विभाग द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की, और उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से उन्हें समाज में सम्मान और अपनत्व का अनुभव होता है और साथ ही, उन्होंने विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को विभागीय अधिकारियों एवं स्टाफ ने शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।