एचआरटीसी के आठ कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सरकारी आवास से नकदी और अन्य सामान चोरी करने का लगा आरोप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

बिलासपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता शंकर सिंह ठाकुर ने इन कर्मचारियों पर सरकारी आवास से नकदी और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते पुलिस ने कर्मचारी नेता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद भी क्लीयर नहीं निजी बस ऑपरेटर संघ

जानकारी के अनुसार शंकर सिंह ठाकुर करीब एक दशक से एचआरटीसी की बिलासपुर कॉलोनी में रह रहे थे, लेकिन उनके सरकारी आवास पर बिना बताए कथित तौर पर कुछ एचआरटीसी कर्मी पहुंच गए। कर्मचारी नेता अपने सरकारी आवास में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते शंकर सिंह ठाकुर ने इन कर्मियों पर आरोप लगाए थे कि क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य सात लोगों ने उन्हें बताए बिना कथित तौर पर उनके सरकारी आवास का ताला तोड़ दिया और उनका सारा घरेलू सामान निकालकर ले गए।
इसके अलावा संबंधित लोग उनके सरकारी आवास से उनकी पत्नी व बच्चों के कपड़ेए गहनेए मोबाइलए लैपटॉप व 95 हजार रुपए की नकदी के साथ ही अन्य सामान सहित ले गएए जिसके चलते अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आठ एचआरटीसी कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें आरएमए टीएमए सुपरिंटेंडेंटए क्लर्कए दो ड्राइवर और दो कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उधरए डीएसपी हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस गहन छानबीन में जुटी हुई है।