रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला–2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या धूमधाम से आयोजित

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

रामपुर। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेला रामपुर–2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंद लाल रहे और उनकी धर्मपत्नी सत्या भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, इसके बाद भजन मंडली रामपुर ने भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दीं। सुप्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज और लोकप्रिय कलाकार हेमन्त शर्मा, हनी नेगी, विक्की चौहान ने दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य के बीच लवी मैदान रात 10 बजे तक उत्साह और संगीत से गूंजता रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं मेला समिति के अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि और उनकी धर्मपत्नी का पारंपरिक टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, उन्होंने कहा कि लवी मेला केवल व्यापार का मंच नहीं, बल्कि बुशहर की समृद्ध विरासत और लोक संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एस.डी.एम. रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह, डी.एस.पी. नरेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य बिमला शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।