आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (SJPNL) ने शहर में 24×7 सतत दबावयुक्त पेयजल आपूर्ति योजना के पहले चरण की शुरुआत कर दी है। इस चरण के अंतर्गत मशोबरा और क्रैगनैनो क्षेत्रों में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना को अंतरराष्ट्रीय कंपनी SUEZ के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है। निगम के अनुसार, आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर इन दोनों क्षेत्रों में पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। परियोजना के तहत केवल पाइपलाइन ही नहीं, बल्कि नए पानी के टैंक भी निर्मित किए जा रहे हैं, जिससे जल भंडारण क्षमता में वृद्धि हो सके और भविष्य में जल संकट जैसी स्थितियों से बचा जा सके।
इस दौरान SJPNL का कहना है कि इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्रवासियों को निरंतर और दबावयुक्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और साथ ही, जल वितरण प्रणाली को अधिक मजबूत बनाया जाएगा, जिससे लीकेज जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। परियोजना के दौरान नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए नागरिक SJPNL हेल्पलाइन नंबर 7807761086 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम और जल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, यह योजना शिमला शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक समाधान साबित होगी, वर्षों से जल संकट का सामना कर रहे इन क्षेत्रों को इससे स्थायी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।











