आदर्श हिमाचल ब्यूरो
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रैंडमाइजेशन संम्पन। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय सूचना केंद्र के (एनआईसी) कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन (छंटनी) की गई । यह छंटनी जिले के 575 मतदान केंद्रों में लोकसभा चुनाव संम्पन किये जाने के लिए तैनात किए जाने वाले पी.आर.ओ., ए.पी.आर.ओ. और पी.ओ. के लिए 3316 कर्मियों के डाटा की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि चुनाव कर्मियों के लिए कुल्लू जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिये पहली रिहर्सल दो चरणों में 24 अप्रैल व 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। जिसके तहत मनाली विधान सभा क्षेत्र में रिहर्सल 24 अप्रैल, 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान, अलेऊ, मनाली में तथा आनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल राजकीय स्नातक महाविद्यालय मैदान आनी स्थित हरिपुर में 24 अप्रैल 2025 को होगी।
उन्होंने कहा कि कुल्लू विधान सभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की रिहर्सल राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कुल्लू में व वंजार विधान सभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल 26 अप्रैल, 2024 को मेला मैदान बंजार में होगी।
उन्होंने कहा कि दूसरी रैंडमाइजेशन 16 मई 2024 को होगी जिसके अनुसार पोलिंग पार्टियों का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, जिला सूचना विज्ञानं अधिकारी ब्रिजेन्द्र डोगरा, कुल्लू, तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी, व नायब तहसीलदार ज्वाला दास उपस्थित थे।