नादौन में मतदान टीमों की पहली रिहर्सल 24 से

एसडीएम ने अधिकारियों को दिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश

0
2
news
news

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

नादौन। लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए एक जून को नादौन विधानसभा क्षेत्र के कुल 121 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली मतदान टीमों का पहला पूर्वाभ्यास 24, 25 और 26 अप्रैल को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन में आयोजित किया जाएगा। दूसरे दौर का अभ्यास 22, 23 और 24 मई को तथा अंतिम दौर का अभ्यास 30 मई को होगा।

 

 एसडीएम एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि इन तीनों चरणों के पूर्वाभ्यास को सुनियोजित, सुचारू और सुविधाजनक ढंग से आयोजित करने तथा आयोजन स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

 

एसडीएम ने सभी टीम प्रभारियों को पूर्वाभ्यास के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा उनको मतदान से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।