आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला के रामपुर स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में श्री कृष्ण कथा का शुभारम्भ हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ रामपुर की डीएसपी शिवानी मेहला ने किया। इस दौरान दिव्य जोति जागृति संस्थान की कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती ने बताया श्रद्धा भक्ति , प्रेम और विश्वास प्रभु के चरणों में बनी रहे, इस दिशा में हमे आगे बढ़ना होगा। प्रवचनों में बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने जब धर्म की स्थापना करने के लिए द्वापर युग में अवतार धारण किया तब उन्होंने कितने ही भक्तों काउद्धार किया और राक्षसों का वध कर इस धरा को
अधर्म, अन्याय से स्वतंत्र किया ।
उन्होंने कहा भक्तों का प्रेम प्रभु से कब होता है जब वह भगवान को जान लेते हैं। क्योंकि भगवान मानने का नहीं
जानने का विषय है। उसको जाना जा सकता है। उसे देखा जा सकता है। महापुरुष एवं ग्रंथ भी यही सीख देते हैं कि परमात्मा को यदि प्राप्त करना है तो सर्वप्रथम उसे जानने की आवश्यकता है। कथा के दौरान भजन कीर्तनो का भी दौर
चलता रहा।
यह भी पढ़े:-ISSUE NO- 16 DATED 10TH TO 16TH APRIL 2023
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी धीरानन्द ने बताया की सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में 5 दिन तक श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचन करने के लिए आशुतोष महाराज की शिष्या कथा
व्यास साध्वी दिवेशा भारती पधारे हैं। वो भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्य हैं उन्हें सामने प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा दिव्य ज्योति जागृति संसथान भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं सनातन धर्म से सब को जोड़ने के लिए भारत ही नहीं विश्व के कोने कोने में विशेष प्रकार के धार्मिक आयोजन करता है।