मौसम अपडेट: शिमला में सुबह से छाया घना कोहरा, अगले तीन घंटों में इन जिलों में भारी बारिश के आसार 

मौसम विभाग ने किया 25 व 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

वेदर शिमला
वेदर शिमला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। राजधानी शिमला व अन्य भागों में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है।शहर में घनी धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व ऊना में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट है। 24 जून के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 25 व 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 27 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

 

 यह भी पढ़े:- सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे सेब बागवान, सभी ब्लॉकों में SDM दफ्तर के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन, जानिए क्यों?  

 

वहीं, गुरुवार रात को घाघस (बिलासपुर) में 108.0, पंजगाईं (बिलासपुर) 88.0, कांगड़ा 66.7, स्लापड़(मंडी) 66.2, काहू (बिलासपुर) 50.2 और नादौन (हमीरपुर) में 40.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बता दें  प्रदेश में प्री मानसून शुरू हो गया है। 26 जून के बाद मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है।