आदर्श हिमाचल ब्यूरो
भोरंज। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से वीरवार को भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बधानी और ग्राम पंचायत चंबोह में नशा निवारण पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा और तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच नादौन के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया तथा इस सामाजिक बुराई का कड़ा विरोध करने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े:-मोदी के दिये पैसों से धर्मशाला में लगा 150 मीटर तिरंगा – नैहरिया
तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने बताया कि नशा एक जहर है जो धीरे-धीरे इंसान की जिंदगी को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए और बचपन में ही छोटे बच्चों को अच्छी आदतों की तरफ डालना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अगर हमारे गांव-मोहल्ले में कोई भी किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की सप्लाई करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या फिर पंचायत प्रधान को देनी चाहिए। तहसील कल्याण अधिकारी ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति इसके सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के दो ही परिणाम होते हैं और वे हैं मौत या जेल। नशा पूरे परिवार की खुशियों को तबाह करके रख देता है।