फोक मीडिया दलों ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों आरके कलामंच, चिंतपूर्णी ने विकास खंड बंगाणा के तहत अरलू खास व करमाली तथा पूर्वी कलामंच, जलग्रां के कलाकारों ने विकास खंड ऊना के तहत फतेहपुर व मैहतपुर में लोक संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया।
फोक मीडिया दलों के कलाकारों ने बताया कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम आरम्भ करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त हर विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक  तकनीक व उपकरणों से लैस राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है।
कलाकारों ने राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना बारे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपये से इस योजना के प्रथम चरण के तहत ई-टैक्सी योजना का शुभारम्भ किया है, ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिड़ी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजना अपनाने पर प्रोत्साहन राशि 35 हज़ार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये तथा दो बेटियों के बाद 25 हज़ार रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये किया है।
Ads