लोक नाट्य दल ने नशा मुक्ति और कल्याण योजनाओं पर ग्रामीणों को किया जागरूक

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत लोक नाट्य दल आकार थिएटर सोसायटी के कलाकार रेलू और बेलू आज सदयाणा व भतौर में पहुंचे। उन्होंने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति कल्याणकारी योजनाओं, स्वरोजगार, शिक्षा और नशामुक्ति अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस दौरान कलाकारों ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, इंदिरा गांधी शिक्षा योजना, शून्य ब्याज दर पर ऋण सुविधा सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और साथ ही नशे से दूर रहने और अवैध चिट्टा कारोबार के विरुद्ध सरकार के कड़े कदमों के बारे में भी बताया। सरकार ने चिट्टा आपूर्ति रोकने के लिए एंटी चिट्टा वालंटियर भर्ती करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल की वार्ड पंच दिनेश कुमारी, ग्राम पंचायत सदयाणा के प्रधान जगदीश चंद, वार्ड पंच बलदेव, महिला मंडल की महिलाएं, स्थानीय युवा एवं बुजुर्ग भी मौजूद थे।