विदेश भेजने के चक्कर में नालागढ़ में व्यक्तियों को 22 लाख की चपत, भगोड़ा आरोपी गुड़गांव से गिरफ्तार

0
4

नालागढ़: नालागढ़ थाना में जनवरी माह में दर्ज 22 लाख धोखाधड़ी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है नालागढ़ एसएचओ श्यामलाल की अगुवाई में पुलिस ने गुडगांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ वार्ड नंबर 8 निवासी राजीव कुमार ने जनवरी माह में थाना नालागढ़ में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को अपने बेटे को विदेश भेजने को लेकर एक व्यक्ति से ऑनलाइन बात की जिसके बाद व्यक्ति द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि वह उनके बेटे को विदेश भेज देगा जिसके बाद आरोपी द्वारा उनसे 22 लाख रुपए लेने के बाद भी उन्हें बाहर भेजने की बजाए उनके फोन तक उठाने बंद कर दिए जिसके बाद उनके द्वारा थाना नालागढ़ में इस वर्ष जनवरी माह में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ नालागढ़ ने तुरंत एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद हेड कांस्टेबल भाग सिंह की अगुवाई में टीम ने साइबर सेल की मदद से दिल्ली व गुड़गांव में दबिश दी और आरोपी शांतनु जेटली निवासी गुड़गांव जो कि पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है उसे गिरफ्तार कर लिया है वह कोर्ट आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है एसएचओ नालागढ़ श्याम लाल ने बताया की पुलिस ने आरोपी को गुडगांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी