आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। पीएम केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर का , 12 नवंबर 2025 को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार औपचारिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर शालिनी अग्निहोत्री, उप-सचिव की अध्यक्षता में गठित निरीक्षण दल ने विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना विकास, शिक्षण पद्धतियों, नवाचार आधारित अधिगम, पर्यावरणीय सततता और डिजिटल सशक्तिकरण जैसे प्रमुख आयामों का मूल्यांकन किया। इस निरीक्षण दल में संजीत कुमार, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, भूपेश भट्ट, सह-आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, गुरुग्राम संभाग, और सिद्धार्थ कच्चोटिया, सलाहकार सदस्य के रूप में उपस्थित थे। इस दल के विद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य संजय कुमार और विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। स्काउट-गाइड दल और एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा सलामी दी गई और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद निरीक्षण दल ने विद्यालय परिसर, प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, एटलब टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय, खेल परिसर और पर्यावरण उद्यान का अवलोकन किया।
इस निरीक्षण के दौरान दल ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद किया तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, सह-पाठ्य गतिविधियों और नवाचारी परियोजनाओं की सराहना की और दल ने स्वच्छता, हरित परिसर, ऊर्जा संरक्षण और डिजिटल तकनीक के प्रयोग को अत्यंत प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर शालिनी अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “पीएम योजना का उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय को 21वीं सदी के कौशलों से सुसज्जित करना है, ताकि विद्यार्थी ज्ञानवान, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक बन सकें, उन्होंने विद्यार्थियों को निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम से आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्राचार्य संजय कुमार ने शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पीएम योजना के अंतर्गत विद्यालय को आधुनिक शिक्षण संसाधन, डिजिटल अधोसंरचना और कौशल-आधारित शिक्षण पद्धतियों का लाभ मिला है, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि पीएम योजना विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण, प्रगतिशील और भविष्य उन्मुख शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। पीएम केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर ने इस दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।











