पूर्व कांग्रेस विधायक को एक व्यक्ति ने मारा थप्पड़ फिर दिया धक्का

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पूर्व संसद को आज एक व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया और उसके बाद धक्का देकर गिरा दिया. यह मामला तब घटित हुआ जब पूर्व विधायक पंचायत भवन के शिलान्यास करने पहुंचे, जिसका विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल को तमाचा जड़ धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

Ads

पंचायत भवन के शिलान्यास से डेढ़ घंटा पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक धरने पर बैठ गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की. पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल ने आरोप लगाया कि पंचायत को विश्वास में लिए बिना शिलान्यास किया जा रहा है. कांगड़ा जिले के रढा गांव में यह घटना हुई है.