बीमारी और हताशा के कारण की हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार ने आत्महत्या: संजय कुंडू

0
4
हिमाचल पुलिस के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार ने की आत्महत्या
हिमाचल पुलिस के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार ने की आत्महत्या

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  बुधवार देर शाम हिमाचल प्रदेश पुलिस में महानिदेशक और नागालैंड व मणिपुर के राज्यपाल के पद पर रहे अश्वनी कुमार ने शिमला स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। अश्वनी कुमार ने खुदकुशी के दौरान सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने एक जीवन को खत्म कर दूसरे जीवन को शुरू करने की बात लिखी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि अश्वनी कुमार अपने घर के की ऊपरी मंजिल पर पर रोज की तरह पूजा करने गए लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं आए। जिसके बाद शिमला के कालीबाड़ी मंदिर से लौटे उनके बेटे और बहू ने घर की ऊपरी मंजिल पर जाकर देखा। काफी देर तक कोई न होने हलचल और किसी तरह का कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजे को तोडा जहां अश्वनी कुमार फांसी के फंदे पर लटके नजर आए।
   उनके बेटे और बहू ने उन्हें ऊपर से नीचे उतारा हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक के मुताबिक सुसाइड नोट में उन्होंने बीमारी के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। वीरवार को अश्वनी कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद इस मामले में मामला और अधिक साफ हो पाएगा।
 कुंडू ने कहा कि अश्वनी कुमार ने दिन को भोजन अपने परिवार के साथ किया और कालीबाड़ी मंदिर तक भी गए। अश्वनी कुमार 70 साल के थे। इस उम्र में बीमारी और हताशा ने उन्हें घेर लिया था। शायद यही बड़ा कारण रहा कि अश्वनी कुमार ने अपनी जीवन लीला खत्म कर दी।