शिमला ग्रामीण में 8 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, 1400 ग्रामीण होंगे लाभान्वित

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चौथा परगना की ग्राम पंचायत मझीवड़ में तीनों पंचायतों के लिए 8 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने गड़काहन-मझीवड़-शील-शरोह संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण पर 6.58 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इससे छह गांव के लगभग 1400 ग्रामीण लाभान्वित होंगे। देवला पंचायत में 32.72 लाख रुपए से पशु चिकित्सालय का निर्माण किया गया है, जबकि सनाहु-शेलटी संपर्क सड़क के निर्माण के लिए 72.12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि नाबार्ड के तहत खटनोल से दांडीधार तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य जारी है, जिस पर 7.48 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 6.5 करोड़ रुपए की लागत से शडी-सनौला सड़क अपग्रेड की जाएगी और 1 करोड़ रुपए से सनाहु-गुलथानी सड़क की मेटलिंग का कार्य जारी है। शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए देवला स्कूल के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। मंत्री ने क्षेत्र की अन्य पंचायतों में खेल मैदान निर्माण का भी आश्वासन दिया। महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने तीनों पंचायतों के 29 महिला मंडलों को एक-एक सिलाई मशीन प्रदान की और 5-5 हजार रुपए प्रति महिला मंडल देने की घोषणा की। इसके अलावा मझीवड़ पंचायत भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपए, मज़्जलू पुल निर्माण के लिए 2 लाख रुपए और तीनों पंचायतों के लिए 5-5 लाख रुपए के विकास कार्य की घोषणा भी की गई। विक्रमादित्य सिंह ने शाली माता मंदिर तक सड़क पहुंचाने और क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, पंचायत समिति बसंतपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।