आईटीआई भवन जुब्बल मैं 10 करोड़ 44 लाख से निर्मित होने वाले आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया

शिक्षा मंत्री ने स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 22 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 22 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके प्रदेश के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान पर विचार व्यक्त किए ।

आईटीआई भवन जुब्बल मैं 10 करोड़ 44 लाख से निर्मित होने वाले आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया

इसके उपरांत उन्होंने आईटीआई भवन जुब्बल में 10 करोड़ 44 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में आईटीआई जुब्बल, तकनीकी संस्थान प्रगति नगर और आईटीआई टिक़्कर मैं आधुनिक युग के अनुसार नवीनतम ट्रेड शुरू किए जाएंगे जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सके।

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 361 करोड का प्रावधान किया है।