युवती समेत चार लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला हमीरपुर में भी पुलिस ने 23 साल की युवती समेत चार लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है तथा एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान बडैहर निवासी 28,(भोरंज), गांव खडीहन नया ग्रामवासी(34) (कसौली), के अलावा, परवाणु की डगयार वासी 23 साल की युवती से 28 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस आगामी कारवाई कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इन चार आरोपियों के पास से बरामद किए गए चिट्टे की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपये तक हैए जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख से अधिक है।