अभिलाषी अस्पताल चैल चौक में निशुल्क  नेत्र जाँच  चिकित्सा शिविर  आयोजित किया जा रहा है 

0
6
Free eye checkup camp
आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,
 मंडी  । जन  कल्याण  सभा दिल्ली  द्वारा  अभिलाषी अस्पताल चैल चौक में निशुल्क  नेत्र जाँच  चिकित्सा शिविर  आयोजित किया जा रहा है
 मंडी  जन  कल्याण  सभा दिल्ली  द्वारा प्रसिद्ध समाज सेविका   चन्द्रकाँता  शर्मा की यादगार में  अभिलाषी अस्पताल चैलचौक  जिला मण्डी   में शनिवार दिनांक 26 मार्च 2022 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि शुल्क    नेत्र  जाँच  चिकित्सा शिविर आयोजित किया  जायेगा । इस शिविर में ख्याति प्राप्त अस्पताल दि पालमपुर रोटरी आई फाउण्डेशन मारण्डा  जिला काँगड़ा के योग्य नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा रोगियों की निःशुल्क जाँच की जायेगी। जरूरतमंद सभी रोगियों को दवाई भी निःशुल्क दी जायेगी।
सभा अति गरीब रोगियों को चश्में भी निःशुल्क प्रदान  करेगी जाँच के पश्चात् डॉक्टर जिन रोगियों को ऑप्रेशन करने की सलाह देते हैं  उन रोगियों के ;ऑपरेशन ;लेंस सहित मारण्डा स्थित मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल में अगले दिन यानि 27 मार्च 2022 को निःशुल्क किये जायेंगे। सभी मरीजों को शिविर स्थल ;चैलचौक   से मारण्डा निःशुल्क बस द्वारा ले जाया जाएगा जहां पर भोजन की सारी व्यवस्था सभा की ओर से होगी। ऑपरेशन के तीसरे दिन सभी रोगियों की गहन जाँच के पश्चात् छुट्टी दी जायेगी तथा उन्हें वापस निःशुल्क बस द्वारा शिविर स्थल चैलचौक में छोड़ा जायेगा।
यह जानकारी  मंडी  जन  कल्याण  सभा दिल्ली के अध्यक्ष  कांशी राम वर्मा द्वारा प्रदान की गई