आईएचएम में फ्रेशर्स डे की धूम, एडीसी अभिषेक गर्ग ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में परिचय 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निहारिका शर्मा को मिस फ्रेशर तथा आयुष को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इस कार्यक्रम में एडीसी हमीरपुर एवं संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि आईएचएम हमीरपुर के कई विद्यार्थी आज देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, और आशा है कि नवीन सत्र के छात्र भी यही परंपरा आगे बढ़ाएंगे।

इससे पूर्व विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों और प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नए और पुराने विद्यार्थियों के बीच सौहार्द और सहयोग को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में आज तक रैगिंग की कोई भी घटना सामने नहीं आई है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में हिमाचली लोकनृत्य नाटी, पंजाबी भांगड़ा एवं अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया, नाटी प्रस्तुति आदित्य ठाकुर, पारस, आशीष ठाकुर, पूर्वांश, सक्षम एवं उनकी टीम द्वारा दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।