आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के छात्रवृत्ति आवेदनों को नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्यापित करने से पहले शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य है।
यह भी पढ़े:-एचपीयू वॉलीबॉल टीम ने किया ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई
उपनिदेशक ने जिला हमीरपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी स्कूल प्रमुख और नोडल अधिकारी का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण अभी तक नहीं हुआ है तो वे 19 दिसंबर को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में अपना बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण करवा दें।
इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए स्कूल प्रमुख और नोडल अधिकारी ही जिम्मेवार होंगे। अधिक जानकारी के लिए ईमेल आईडी एनएसपीएचपीएसएमएल एट द रेट जीमेल डॉटकॉम पर मेल किया जा सकता है।दूरभाष नंबर 01772653575 और 01972221499 पर भी संपर्क किया जा सकता है।