आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई एवं 66-रामपुर निर्वाचन क्षेत्र व 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों का गठन किया गया है ताकि निर्वाचन का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय धन के दुरूपयोग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जिसमें उड़न दस्ते, स्थिर निगरानी, सहायक व्यय देखने वाले एवं वीडियो निगरानी टीम तथा लेखांकन टीम का गठन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 65-जुब्बल कोटखाई एवं 66-रामपुर निर्वाचन क्षेत्र, 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे कार्य की सूची संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय से प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर शिकायत निवारण कक्ष की स्थापना भी की गई है, जिसका दूरभाष न0 0177-2657571 है।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशांे का पालन करने के लिए उप-निर्वाचन 2021 के संचालन के लिए सहयोग की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की पुर्वानुमति के पश्चात 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 3-अढैला, 18-हिमरी, 38-पुडग, 57-पराली, 82-नेहनार, 99-मंडोल, 109-भोलाड व 120-नन्दपुर तथा 66-रामपुर (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र 6-बनीवासा, 23-ननखडी (थाना-2), 33-शोली, 47- दत्तनगर व 75-शिगंला मे मतदाताआंे की संख्या एक हजार से अधिक होने के कारण कोविड- 19 महामारी के दृष्टिगत मतदाताआंे की सुविधा के लिए सहायक मतदान केन्दों की स्थापना की गई है ताकि मतदान केन्द्र में मतदान के दिन अधिक भीड़ न हो