आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ज्वालामुखी। विधायक संजय रत्न आज राजकीय उच्च पाठशाला दालोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि शिरकत हुए। स्कूल के बच्चो और अध्यापकों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुई। विधायक संजय रत्न ने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के साथ कर्तव्य निष्ठा के पालन की बात अपने संबोधन में कही । जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए कड़े संघर्ष को महत्वपूर्ण बताते हुए विधायक ने विशेष कर अभिभावकों एवं शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को उनकी रुचि एवं प्रतिभा के अनुरूप सीखने के लक्ष्य निर्धारित करने में सहयोग दिया जाना चाहिए । साथ में उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रशंसा एवं सरहाना भी महत्वपूर्ण रहती है ।
यह भी पढ़े:-सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाएं – राघव शर्मा
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मौक़े पर माननीय विधायक संजय रतन ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया । स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव धीमान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।विधायक संजय रत्न ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए की घोषणा की।