आदर्श हिमाचल ब्यूरो
दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राजयत्व दिवस की 50 बी बर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचलियों द्वारा पांच दिसम्बर को राजघाट दिल्ली से हिमाचल भवन दिल्ली तक लगभग चार किलोमीटर स्वर्णिम हिमाचल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव दिल्ली के मुख्य संयोजक एवं हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन के सीनियर वाईस चेयरमैन के आर वर्मा ने बताया की इस मैराथॉन दौड़ को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया बिशिष्ट अथिति होंगे।
उन्होंने कहा की इस मैराथॉन दौड़ में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचली मूल के ही लोग भाग लेने के पात्र हैं। उन्होंने कहा की महिला और पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है। उन्होंने कहा की पहली श्रेणी में 18 बर्ष से कम आयु वर्ग, दूसरी श्रेणी में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग और तीसरी श्रेणी में 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग को रखा गया है और पुरुष और महिलाओं दोनों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया हैं।
उन्होंने कहा की प्रतिभागियों को तीन प्रथम, तीन द्वितीय और तीन तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा की महिला और पुरुष प्रतिभागियों को कुल 18 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव दिल्ली के मुख्य संयोजक के आर वर्मा ने बताया की इस मैराथॉन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजक टोपी और टी शर्ट प्रदान करेंगे तथा सभी प्रतिभागिओं को हिमाचल भवन नई दिल्ली में रिफ्रेशमेंट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को स्पॉंसर करने वाले आद्योगिक घरानों और दानवीरों को भी सम्मानित किया जाएगा।