चुगलखोरी की बदौलत कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओं के दिन गए – देवी लाल

Gone are the days of Congress leaders shining their politics on the back of backbiting: Devi Lal

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा (गगरेट) :  पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल ने कहा कि जिस तरह विधानसभा के पहले सेशन में विधायक शर्मा ने क्षेत्र की अलग-अलग समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की उससे आम जनमानस में बहुत ही खुशी की लहर है देवीलाल ने कहा कि आज से पहले किसी भी विधायक नेता ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर इस तरह पहले ही विधानसभा सेशन के पटल पर नहीं रखा तो उन्होंने कहा कि गगरेट में अब विकास कार्य और तरक्की की बातें होंगी ना की पहले की तरह चमचागिरी और चुगलखोरी की राजनीति होगी और अब चमचागिरी हो चुगलखोरी की बदौलत कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओं के दिन अब चले गए हैं अब वह भी दिन चले गए हैं जब कुछ छूटभएई नेता की कान भरने के परंपरा के कारण आम लोगों और और सरकारी कर्मचारी को परेशान किया जाता था मगर विधायक चैतन्य शर्मा विधानसभा क्षेत्र के हर आम आदमी से सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उन समस्याओं को समय सीमा पर हल किया जा रहा है उन्होंने कहा अब वह दिन दूर नहीं जब गगरेट के हर गांव में विकास कार्यों की गंगा बहेंगी।