खुशखबरी: सात करोड़ से होगा दलाश आईटीआई भवन का निर्माण, साढ़े तीन करोड़ रु की पहली किश्त जारी

0
6
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी। यहां के दलाश में पिछले लगभग नौ  सालों से किराए के भवन में चल रही सरकारी आईटीआई को अब जल्द ही अपना  भव्य भवन मिलेगा।सरकार ने आईटीआई भवन के निर्माण के लिए 7 करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान कर दी है ,जिसकी पहली किश्त साढ़े तीन करोड़ रु जारी कर दी गई है और उद्योग विभाग ने इसके टेंडर भी लगवा दिए हैं।
आनी क्षेत्र के दलाश में लगभग नौ साल पहले खुली आईटीआई अभी तक  को आठ सालों के बाद भी अभी तक किराये के भवन में चल रही है। दलाश आईटीआई में वर्तमान समय में तीन ट्रेड इलैक्ट्रोनिकस,इलैक्ट्रेशन व पलम्बर के ट्रेड चले हैं ,जिसमें कई छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ,किंतु विभाग के पास अभी तक अपना भवन न होने के कारण छात्रों को सबसे आधिक प्रैक्टिकल वर्क को लेकर  काफी समस्या झेलनी पड रही है, साथ ही खेल मैदान जैसी सुविधा  न होने के कारण भी  छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मगर क्षेत्र के लोकप्रिय बिधायक किशोरीलाल सागर के अथक प्रयासों से आईटीआई भवन के  निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 7 करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान हो गई है, जिसकी पहली किश्त साढ़े तीन करोड़ रु जारी होने से अब जल्द ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस खुशखबरी को लेकर सरकार का आभार जताने के लिए ग्राम सुधर सभा रिवाड़ी का एक प्रतिनिधिमंडल बिधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ठा, जयराम से मिला और दलाश आईटीआई भवन निर्माण के लिए धन की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री व बिधायक किशोरीलाल सागर का आभार जताया।प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान बिधायक के समक्ष दलाश क्षेत्र के गांव रिवाड़ी, चपोहल, रौं व पथाडी में पिछले कई सालों से व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग भी रखी, जिस पर बिधायक किशोरीलाल सागर ने गहनतापूर्वक विचार विमर्श करने के बाद प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि, इन गांव की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सरकार के माध्यम से जल्द नई योजना स्वीकृत करवाई जाएगी।प्रतिनिधिमंडल ने इस आश्वासन के लिए भी बिधायक का आभार जताया।इस प्रतिनिधिमण्डल में ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी के प्रधान डॉ, मुकेश शर्मा के अलावा सदस्य रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, कमलेश कुमारी, पार्थ व कस्तूरी लाल सहित अन्य कई ग्रामीण शामिल रहे।