देहरादून। लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। आज केंद्र सरकार ने DA में बढ़ोत्तरी का एक बड़ा फैसला लिया है। सभी सरकारी कर्मचारियों इस फैसले का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने के फैसले के साथ साथ पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक को भी हटाने का फ़ैसला लिया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के डीए (DA) और डीआर (DR) की बहाली के बाद डीए की दर 17 फीसद से 28 फीसद हो जायेगी यानि कुल 11 फीसद की बढ़त होगी। साथ ही इस फैसले को एक जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा। इस कदम से सरकार पर 34,400 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।