खुशखबरी पुलिस कांस्टेबलों को क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर मिलेंगे वित्तीय लाभ, अधिसूचना जारी

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला: राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आज बुधवार को पुलिस कांस्टेबलों की संशोधित पे बैंड देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस कांस्टेबलों को पे बैंड व ग्रेड पे दो साल अनुबंध पर रहने के साथ दो साल का नियमित सेवाकाल पूरा करने पर दिया जाएगा। ख़बर सुनें विस्तार हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों को क्लर्कों और अन्य समकक्ष श्रेणियों की तर्ज पर ही पे बैंड और ग्रेड पे के वित्तीय लाभ मिलेंगे।

 

राज्य सरकार के वित्त विभाग ने बुधवार को पुलिस कांस्टेबलों की संशोधित पे बैंड देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस कांस्टेबलों को पे बैंड व ग्रेड पे दो साल अनुबंध पर रहने के साथ दो साल का नियमित सेवाकाल पूरा करने पर दिया जाएगा।

 

इससे पूर्व पुलिस कांस्टेबल यह लाभ आठ साल बाद दिए जाने से परेशान थे। विज्ञापन अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबलों को प्रवेश स्तर पर 5910-20200 रुपये का पे बैंड और 1900 रुपये के ग्रेड पे का लाभ मिलेगा। इन्हें 7,810 रुपये का प्रारंभिक वेतन मिलेगा। एक जनवरी 2015 के बाद इन्हें 10,300-34,800 रुपये का पे बैंड मिलेगा, जबकि 3200 रुपये की ग्रेड पे मिलेगी।