APG SHIMLA में शुरू किए जा रहे नए कोर्सेज के बारे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को दी जानकारी 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला।स्थानीय एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से हिमाचल प्रदेश सचिवालय में वीरवार को शिष्टाचार भेंट की।

 

 

एपीजी शिमला विश्वविद्यलय के प्रतिनिधियों की ओर से चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत सहित प्रो-चांसलर प्रो. डॉ. रमेश चौहान, वाईस-चांसलर प्रो. डॉ. आर. एस. चौहान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अश्वनी शर्मा ने एपीजी शिमला विश्वविद्यलय में शैक्षणिक गतिविधियों और नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जा रहे पैरामेडिकल कोर्सेज के नए ग्यारह कोर्सेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे।

 

ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री ने सैंज में किया स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण

 

विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और जॉब-प्लेसमेंट बारे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को अवगत करवाया। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एपीजी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि हिमाचल के निजी विश्वविद्यलयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने पर बल दिया।

 

 

जाएगा ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों व युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार-सृजन के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एपीजी शिमला विश्वविद्यलय का कैंपस पढ़ाई की दृष्टि से बेहतर है और विद्यार्थियों के हित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अधिक फ़ोकस करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार का सहयोग हमेशा रहेगा।

 

 

चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को अवगत करवाया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यलय में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और विद्यार्थियों की जॉब-प्लेसमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं एपीजी शिमला विश्वविद्यलय के वाईस-चांसलर ने शिक्षा मंत्री को बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई को बेहतर मौहाल में प्रदान करने के लिए ग्रीन कैंपस को बढ़ावा देना, अनुसंधान और नए नवाचारों पर काम किया जा रहा है और साथ ही विश्वविद्यलय की ओर से नेक पर भी काम किया जा रहा है। चांसलर सुमन विक्रांत ने शिक्षा मंत्री को भरोसा दिलाया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यलय ने हमेशा छात्र -हित में नए नवाचारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में शामिल किया गया है ।

 

 

विक्रांत ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यलय की ओर से हिमाचल के पढ़े- लिखे युवाओं को टीचिंग और नॉन-टीचिंग में रोजगार के साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हुआ है जिसकी शिक्षा मंत्री ने सराहना की। विक्रांत ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल सहित भारत के सभी राज्यों और 29 देशों के छात्र एपीजी विश्वविद्यलय मे पढ़ाई कर रहे हैं। इस भेंट के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी निजी विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर फोकस करने और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को शामिल कर विद्यार्थियों की जॉब-प्लेसमेंट को और सुदृढ़ करने पर बल देने को कहा।